Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

गोवा अग्निकांड: भगौड़े मालिक गौरव लूथरा की पहली तस्वीर आई सामने, अब क्लब पर चलेगा बुलडोजर

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के बाद थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्श के खिलाफ सरकार ने भी कड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने गोवा के रोमियो लेन क्लब मालिकों के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

Goa Club Fire: गोवा के अरपोरा स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' में भीषण आग लगने की वजह से 25 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के कुछ घंटे बाद ही नाइटक्लब के मालिक बदर्स गौरव और सौरभ लूथरा ने देश छोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों भाई थाईलैंड के फुकेट में छिपे हुए हैं. इस बीच थाईलैंड भागने के बाद News24 के पास आरोपी गौरव लूथरा की पहली एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई है. वहीं, गोवा सरकार ने 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब को बुलडोजर से जमींदोज करने के भी निर्देश दे दिया है.

लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी


गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के बाद थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्श के खिलाफ सरकार ने भी कड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने गोवा के रोमियो लेन क्लब मालिकों के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. अब लूथरा ब्रदर्स को पकड़कर जल्द भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत ने रोमियो लेन क्लब पर बुलडोजर चलाने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि आग लगने के तीन घंटे बाद गौरव और सौरभ दोनों भाई थाईलैंड के लिए उड़ान भर गए. उन पर गैर इरादतन हत्या और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Goa Night Club Fire: विदेश भागे नाइट क्लब के दोनों मालिक, IndiGo के विमान से पहुंचे फुकेट; जानें कैसे

---विज्ञापन---

बैंक अकाउंट होंगे सीज


प्राप्त जानकारी के मुताबिक वागाटर बीच पर स्थित रोमियो लेन होटल रेस्टोरेंट को ढहाने के लिए गोवा प्रसाशन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं, गोवा सरकार थाईलैंड में छिपे बैठे गौरव और सौरभ लूथरा के बैंक अकाउंट को भी सीज करने की तैयारी कर रही है.

नाइटक्लब में कैसे लगी आग?


बीती शनिवार रात को गोव के मशहूर पार्टी वेन्यू बिर्च बाय रोमियो लेन में भीषण अग्निकांड हुआ. यह नाइट क्लब एंड रेस्टोरेंट राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में है. पहले सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगने की खबर आई, लेकिन जांच के बाद पता चला कि हादसा इलेक्ट्रॉनिक फायर क्रैकर्स के कारण हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई.


Topics:

Goa

---विज्ञापन---