TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत

बिहार: बिहार के वैशाली में जहरीली शराब पीने से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई है। एसपी वैशाली मनीष ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूर क्षेत्र में लोगों से अपील की गई है कि तबीयत बिगड़ने पर तुरंत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। इसके अलावा […]

बिहार: बिहार के वैशाली में जहरीली शराब पीने से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई है। एसपी वैशाली मनीष ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूर क्षेत्र में लोगों से अपील की गई है कि तबीयत बिगड़ने पर तुरंत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। इसके अलावा वैशाली व उसके आसपास दबिश दी जा रही है।   बता दें कि बिहार में शराबबंदी है। बावजूद इसके यहां अकसर जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने व अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले सामने आते हैं। वैशाली के अलावा महुआ में भी एक अन्य शख्स की मौत की सूचना है। इसका अलावा यहां शराब पार्टी करने वाले एक अन्य शख्स की भी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 13 लोगों की जान जा चुकी है और अन्य कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी।  


Topics:

---विज्ञापन---