Abdul Qadir Son Arrested: पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुर कादिर के बेटे सुलेमान कादिर पर नौकरानी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. नौकरानी ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. ऐसे में अब पुलिस ने सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया है. नौकरानी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुलेमान ने जबरदस्ती उसे फार्म हाउस पर ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया. सुलेमान पाकिस्तान की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
नौकरानी ने अपनी शिकायत में कहा कि सुलेमान कादिर उसे जबरदस्ती फॉर्म हाउस पर लेकर गया था, जिसके बाद उसने रेप किया. पीटीआई के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ये स्पष्ट होगा कि उसके साथ रेप हुआ है या नहीं. पुलिस ने कानुन के मुताबिक सुलेमान को हिरासत में लिया है.
---विज्ञापन---
पिता थे पूर्व स्टार क्रिकेटर
सुलेमान के पिता अब्दुल कादिर पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 1977 में डेब्यू किया था, जबकि देश के लिए आखिरी मुकाबला उन्होंने 1993 में खेला था. पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच में कादिर ने 236 विकेट लिए थे. इसके अलावा 104 वनडे मैच में उन्होंने 132 विकेट लिए थे. हालांकि कादिर इस दुनिया में नहीं हैं. उनका निधन सितंबर 2019 में हुआ था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, सुपरस्टार खिलाड़ी को किया बाहर
उनके बेटे सुलेमान ने भी पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेला है. 41 साल के सुलेमान ने साल 2005 से लेकर साल 2013 तक घरेलू क्रिकेट खेला है. उन्होंने 26 प्रथम श्रेणी मैच में 856 रन बनाए हैं. इसके अलावा 40 लिस्ट A मैच में उन्होंने 615 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं, 10 टी-20 मैच में उन्होंने 56 रन बनाने के अलावा 8 विकेट लिए हैं. उन्होंने साल 2013 में आखिरी प्रोफेशनल क्रिकेट में भाग लिया.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले टीम इंडिया को धोनी के करीबी से मिली ‘वॉर्निंग’, इस खिलाड़ी को बाहर करना पड़ेगा भारी!