TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

70 हजार तरह के सांप, कई ऐसे जो कभी देखे नहीं होंगे…यह है दुनिया का सबसे बड़ा Snake Museum

Largest Museum of Snakes: कभी सांपों का म्यूजियम देखा है। ऐसा म्यूजियम जिसमें 70 हजार तरह के सांप हैं। कई सांप ऐसे हैं, जो कभी किसी ने देखे नहीं होंगे। हम दिखाते हैं वीडियो...

Largest Museum of Snakes
Michigan University Largest Museum of Snakes: दुनिया में कई तरह के म्यूजियम देखे होंगे, लेकिन कभी सांपों का म्यूजियम देखा है। ऐसा म्यूजियम जिसमें 70 हजार तरह के सांप हैं। कई सांप ऐसे हैं, जो कभी किसी ने देखे नहीं होंगे। यह म्यूजियम दुनिया का सबसे बड़ा सांपों का म्यूजियम है और हाल ही में इसे यह खिताब मिला है। अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी (University of Michigan) में यह म्यूजियम है। ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी ने इस म्यूजियम को सरीसृपों (Reptiles ) और उभयचरों (Amphibians) के 45 हजार सैंपल दिए हैं। इनमें से 30 हजार सैंपल सांपों के है। यह भी पढ़ें: ‘2024 में होंगी भयानक आपदाएं’, संकट-खुशियों से भरी हैं रहस्यमयी बाबा वेंगा की 7 भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: चमत्कार या कमाल! दिल्ली AIIMS में अनोखी सर्जरी, बच्चे के फेफड़े में फंसी सूई चुंबक से निकाली

ऐल्कोहॉल से भरे जारों में रखे गए हैं सैंपल

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सांपों के 30 हजार नए सैंपल मिलने के बाद म्यूजियम में अब 70 हजार सांपों के सैंपल हो गए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसी रिकॉर्ड ने जहां म्यूजियम का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया। वहीं म्यूजियम को दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम बना दिया, लेकिन यह म्यूजियम अभी लोगों के लिए नहीं खोला गया है। हां, वैज्ञानिक इसमें आ सकते हैं। यहां से सैंपल लेकर अपनी रिसर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। म्यूजियम के क्यूरेटर्स ने ऐल्कोहॉल से भरे जारों में सांपों को रखा है। इनमें सांप देखने में जिंदा लगते हैं, जबकि असल में वे जिंदा नहीं हैं। वे सैंपल हैं, जिन्हें रिसर्च के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। < >

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों की डराने वाली चेतावनी, भूल जाइए सर्दी, दिसंबर-जनवरी में भी छूटेंगे पसीने

करीब 50 साल पुराने सांपों कै सैंपल जुटाए

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सांपों की इस कलेक्शन को करने में कई साल लगे। करीब 50 साल की कलेक्शन है, जिसका रिकॉर्ड साल, समय और तारीख के अनुसार दर्ज है। इस कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले 50 सालों में जो प्राकृतिक आपदाएं आईं, उन्होंने किस तरह सांपों की प्रजातियों में बदलाव लाया? इन सैंपल का इस्तेमाल करके रिसर्चर्स दशकों पहले जानवरों की आबादी का अनुमान लगा सकते हैं। उनकी उम्र, उनकी आनुवंशिकी, उनकी बीमारियों और उनसे जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में जान सकते हैं। इससे ज्यादा म्यूजियम के बारे में जानने के लिए वीडियो देख सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.