TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusManmohan Singhyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Knowledge: एक जानवर, जिसके दूध में होता है शराब जैसा नशा; इंसानों के लिए है बेहद खतरनाक

do you know which anima milk contains alcohol? दूध पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन एक जानवर का दूध अगर आपने गलती से पी भी लिया तो फिर डॉक्टर्स सोच में पड़ जाएंगे कि ठीक कैसे करें।

दूध को सबसे अधिक पौष्टिक माना जाता है, क्योंकि इसमें कई तरह के विटामिन और खनिज होते हैं। यही वजह है कि डॉक्टर भी रोजाना कम से कम एक गिलास दूध पीने की सलाह देते हैं। रात के समय गर्म दूध पीना बहुत फायदेमंद माना जाता है। दूध पीने से न केवल शरीर को ऊर्जा मिलती है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को अंदर से मजबूत भी बनाते हैं। कुछ शोधों से पता चला है कि रात में गर्म दूध पीने से अच्छी नींद आती है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Quora पर एक सवाल पूछा गया कि किस जानवर का दूध शराब जितना नशीला होता है? क्या आप जवाब जानते हैं?

60 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल हथिनी के दूध में

भले ही आप इस बात पर यकीन न कर पाएं, लेकिन ये 100 फीसदी सच है कि दुनिया में एक ऐसा जानवर भी है, जिसका दूध शराब की तरह नशीला होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस जानवर का नाम मादा हाथी है। विशेषज्ञों के मुताबिक हथिनी के दूध में 60 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल पाया जाता है। अब बात आती है, इसकी वजह की तो वह बहुत ही खास है। Explainer: इंटर स्टेट ट्रांसमिशन लाइन को केंद्र से मंजूरी; लद्दाख की कैसे मदद करेगा 2.5 अरब डॉलर का प्रोजेक्ट? शोधकर्ताओं का दावा है कि चूंकि हाथी अधिक गन्ना खाता है और इसी गन्ने की वजह से अल्कोहल की मात्रा उसके शरीर में बनी रहती है। यह हाथी के दूध में भी पहुंच जाता है और हाथी का दूध पीने पर शराब जैसा नशीला हो जाता है। हालांकि, यह मत सोचिए कि आप शराब की जगह हाथी के दूध का उपयोग कर सकते हैं। ये बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। यह भी पढ़ें: क्या पृथ्वी के कोर में हो रहा है रिसाव? 62 मिलियन साल पुराने लावा से हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा शोध में दावा किया गया है कि हाथी का दूध मानव उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं है, क्योंकि इसमें खतरनाक रसायन होते हैं। हाथी के दूध में प्रोटीन के साथ-साथ फैट भी काफी मात्रा में होता है। ये इतना ज्यादा है कि अगर कोई व्यक्ति दूध पी ले तो पाचन तंत्र भी गंभीर रूप से खराब हो सकता है। हथिनी के दूध में लैक्टोज और ऑलिगोसेकेराइड का स्तर उच्च होता है, जबकि अन्य जानवरों के दूध में इसका स्तर बहुत कम होता है। यह प्रोटीन के लिए भी हानिकारक है, इसलिए भूलकर भी कभी हथिनी का दूध नहीं पीने के बारे में नहीं सोचना।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.