UPSSSC PET 2025 Result : यूपी सरकार के तहत आने वाले इस सरकारी परीक्षा में अगर आप बैठे हैं तो आपको इसके परिणामों के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा. उम्मीद है कि कमीशन आज कभी भी upsssc.gov.in पर UPSSSC PET रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है. कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इसलिए परिणाम जारी होने से पहल अपने क्रेडेंशियल तैयार रखें. बता दें कि UP PET एग्जाम 6 और 7 सितंबर 2025 को हुआ था. ये परीक्षा राज्य में ग्रुप B और C पदों पर भर्ती के लिए हुई थी.
परिणाम का लिंक एक्टिवेट होने के बाद, कैंडिडेट ऑफिशियल पोर्टल से या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. UPSSSC PET रिजल्ट 2025 कैसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, यहां जानें
---विज्ञापन---
UPSSSC PET रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
- सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाएं
- UPSSSC PET एग्जाम और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और कैप्चा कोड जैसी डिटेल्स डालें
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें
- UP PET रिजल्ट चेक करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
UPSSSC PET (प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट) एग्जाम उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) कराता है. UPSSSC PET 2025 एग्जाम के लिए लगभग 25.32 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे.
---विज्ञापन---
बता दें कि UPSSSC PET एग्जाम पास करने के बाद, स्कोर एक सर्टिफिकेट की तरह काम करेगा. जो एक तय समय के लिए वैलिड होगा. इसके आधार पर, कैंडिडेट आगे की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, UP PET स्कोर की वैलिडिटी बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है, जो पहले 1 साल थी.
संभावित कटऑफ
जनरल/UR 60-65 मार्क्स
OBC 58-63 मार्क्स
EWS 57-62 मार्क्स
SC 55-60 मार्क्स
ST 50-55 मार्क्स
सभी कैंडिडेट्स में से महिला 58-63 मार्क्स
फ्रीडम फाइटर फैमिली 50-55 मार्क्स
PwD 45-50 मार्क्स