UPSC NDA & NA, CDS 1 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज, 10 जनवरी को पहली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (UPSC NDA & NA 1 2023) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS 1 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। ये परीक्षाएं लेकिन अभी तक अपने आवेदन पत्र जमा नहीं किए हैं, वे इसे upsc.gov.in पर कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ना होगा। यूपीएससी एनडीए और एनए 1, सीडीएस 1, 2023 के तहत सीटों के बारे में अधिक जानकारी यहां दी गई है।
और पढ़िए –SSC Stenographer result 2022: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां एक क्लिक में देखें स्कोरUPSC NDA & NA 1 notification 2023UPSC CDS 1 notification 2023