UP Police SI ASI Computer Operator Result 2025 Download: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने आज 10 दिसंबर 2025 को सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया गया है. रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जानकारी भरनी होगी. जो कैंडिडेट 2 नवंबर, 2025 को लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करके देख सकते हैं कि उन्होंने मुश्किल सिलेक्शन प्रोसेस के अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है या नहीं.
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का मकसद उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स में कुल 921 पोस्ट भरना है, जो कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा मौका है.
---विज्ञापन---
UP पुलिस SI ASI स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
अगर आपने एग्जाम दिया है, तो अपना रिजल्ट देखने के लिए इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को फॉलो करें:
---विज्ञापन---
- उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, UP पुलिस SI, ASI रिजल्ट 2025 या इसी तरह के नोटिफिकेशन से जुड़ा लिंक देखें.
- आपको एक लॉगिन पेज पर भेजा जाएगा। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जरूरत के हिसाब से अपनी जन्मतिथि ध्यान से डालें.
- डिटेल्स डालने के बाद, 'सबमिट' पर क्लिक करें। आपका UP पुलिस SI ASI स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखेगा.
- स्कोरकार्ड को PDF में डाउनलोड करना और अपने रिकॉर्ड और रिक्रूटमेंट प्रोसेस के आगे के स्टेज के लिए उसका प्रिंटआउट लेना बहुत जरूरी है.
सिलेक्शन प्रोसेस में आगे क्या होगा
लिखे हुए एग्जाम को पास करना तो बस पहली मुश्किल है. UP पुलिस SI ASI भर्ती में कई स्टेज का सिलेक्शन प्रोसेस होता है ताकि यह पक्का हो सके कि सिर्फ सबसे काबिल कैंडिडेट ही चुने जाएं.
- लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट (PST) होगा. कैंडिडेट्स को तय फिजिकल स्टैंडर्ड्स पूरे करने होंगे और एफिशिएंसी टेस्ट पास करना होगा.
- इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा. इसमें सभी ओरिजिनल एजुकेशनल और पर्सनल डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी.
- इसके बाद कंप्यूटर टाइपिंग/स्टेनोग्राफी टेस्ट होगा, जिसमें पोस्ट की जरूरतों के हिसाब से हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड के लिए एक क्वालिफाइंग करना होगा.
- लास् में उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. सर्विस के लिए फिटनेस पक्का करने के लिए एक फाइनल हेल्थ चेक होता है.