SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करें अप्लाई
SSC MTS Notification 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीबीआईसी (CBIC) और सीबीएन (CBN) भर्ती परीक्षा, 2023 में मल्टी टास्किंग स्टाफ (Non-Technical) और हवलदार के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार क्षेत्रवार रिक्ति विवरण आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।
बता दें आवेदन प्रक्रिया एसएससी एमटीएस 2022-23 अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 17 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।
एसएससी
और पढ़िए –Jobs: इस साल बढ़ सकती है बेरोजगारी, ILO ने चेताया
वैकेंसी डिटेल्स
एसएससी द्वारा इस बार की मल्टी टास्किंग परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विभागों में ग्रुप सी के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ के 10,880 और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) व केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में ग्रुप सी के अंतर्गत कुल 529 हवलदार के पदों पर भर्ती की जानी है।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 11,409 पदों पर भर्ती जाएगी। इस परीक्षा में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण और 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष और सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
और पढ़िए –UPSC NDA I & CDS I Exam 2023: एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए ओपन की Correction Window, ऐसे करें एडिट
डिटेल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां सीधा लिंक
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को कट-ऑफ तारीख यानी 17 फरवरी, 2023 को या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क ₹100 है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
और पढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.