SSC Delhi Police SI Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 26 मई को दिल्ली पुलिस में एसएससी एसआई और सीएपीएफ 2022 पेपर II के परिणाम जारी किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने 2 मई को पेपर II परीक्षा आयोजित की थी।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार “दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2022 में सब-इंस्पेक्टर के फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीईटी / पीएसटी) का परिणाम आयोग द्वारा 24.03.2023 को घोषित किया गया था, जिसमें 15743 उम्मीदवारों (पुरुष- 14628 और महिला- 1115) को शॉर्टलिस्ट किया गया था। पेपर- II में उपस्थित होना। वहीं परीक्षा का पेपर- II 02.05.2023 को आयोजित किया गया था।"
SSC SI in Delhi police paper II result List 1SSC SI in Delhi Police paper II result List 2
होमपेज पर, “दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2022 में सब-इंस्पेक्टर – मेडिकल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट-लिस्ट करने के लिए पेपर- II के परिणाम की घोषणा” पर क्लिक करें।