SSC CHSL 2022: कर्मचारी चयन आयोग, (SSC) द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 (SSC CHSL) के लिए आज, 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा। नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध होगी।
पहले सएससी सीएचएसएल 2022 का शेड्यूल 5 नवंबर 2022 के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन आयोग ने बाद में इसे स्थगित कर दिया। नोटिस में कहा था कि, “उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा, 2022 की सूचना जो कि 5.11.2022 को जारी होने वाली थी, अब 6.12.2022 को जारी होने के लिए री-शेड्यूल की गई है”।
SSC CHSL: जानें कितने पदों पर हो सकती हैं भर्तियां
इस समय आयोग की ओर से पदों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जानकारों के मुताबिक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती किए जाने के अनुमान हैं।
SSC CHSL 2022: योग्यता
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्क बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो. हालांकि, DEO CAG के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि उसने साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास की हो. साथ ही 12वीं में मैथ्स को एक विषय के रूप में पढ़ा हो.
यह भर्ती अभियान लोअर डिवीजन क्लर्क/ जूनियर सचिवायल असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरेगा। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
औरपढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें