SBI SCO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेगुलर के लिए 182 पद निर्धारित हैं वहीं संविदा के आधार पर 35 पदों को भरा जायेगा। रिक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई, 2023 है।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल 217 पदों में सहायक प्रबंधक, प्रबंधक, उप प्रबंधक और अन्य सहित प्रबंधकीय पद जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बैंक जून 2023 में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। एक उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकता है, एसबीआई अधिसूचना ने स्पष्ट किया है।
SBI SCO Recruitment 2023 Notificationअप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक
जानें योग्यता
उम्मीदवारों ने संबंधित स्ट्रीम में पदानुसार बीई/बीटेक/एमसीए/एमटेक एवं अन्य पात्रताएं होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों की आयु पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गयी है। पात्रता एवं मानदंड की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की ओर से जारी की गयी ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य देख लें।
SBI SCO Recruitment 2023: इन स्टेप्स से करें अप्लाई