REET Main Exam 2023: राजस्थान में 46 हजार से अधिक पदों पर होंगी शिक्षकों की भर्तियां, जानें कब होगी परीक्षा
REET Mains 2023
RSSB Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने शिक्षक के 46,500 पदों पर भर्ती के मंजूरी दे दी है।
इसके बाद उम्मीदवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। वहीं आवेदन के बाद 4 व 5 फरवरी 2023 को उनका एग्जाम होगा। वहीं, एग्जाम के ठीक एक महीने बाद यानी कि मार्च में आंसर-की जारी कर दी जाएगी। रिजल्ट मई तक घोषित किया जा सकता है।
बता दें कि सरकार ने इससे पहले घोषणा की थी कि 46,500 पदों में से 31,500 पद लेवल-2 के और 15,000 पद लेवल-1 के होंगे। यानी सरकार ने लेवल-2 के 6,000 पद घटाकर लेवल-1 में इतने ही पद बढ़ा दिए हैं।
जानें जरूरी नोटिस
- राजस्थान में कुल मिलाकर 46,500 पद पर वैकेंसी निकलने वाली है।
- लेवल-1 में 15,000 पद व लेवल-2 में 31,500 पदों पर नियुक्ति होंगी।
- टीचर भर्ती परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
- पहले चरण का एग्जाम एलिजिबिलिटी के आधार पर होगा। वहीं, दूसरे चरण का एग्जाम टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगा।
- REET Exam क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को टीचर्स के रूप में भर्ती होने के लिए एक और एग्जाम देना होगा। सब्जेक्ट के आधार पर एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।
REET 2023: जानें एग्जाम फॉर्मेट
RSSB द्वारा अगले साल होने वाली भर्ती एग्जाम का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लेवल-1 और लेवल-2 एग्जाम होगा। उम्मीदवारों को एग्जाम देने के लिए ढाई घंटे का समय सीमा मिलेगी। कुल मिलाकर एग्जाम में 150 सवाल पूछे जाएंगे। हर सही सवाल के लिए उम्मीदवारों को दो नंबर दिए जाएंगे, वहीं गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। यह पेपर 300 नंबर का है।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन शिक्षकों के चयन के लिए होगा। बता दें कि 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के नतीजे 29 सितंबर को जारी किए जा चुका हैं।
इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों के चयन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.