TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

RBI Recruitment 2023: आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी पद के लिए नोटिफिकेशन जारी, अप्लाई करने के लिए यहां देखें पूरी प्रोसेस

RBI Grade B Recruitment Notification 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 अप्रैल, 2023 को ग्रेड बी अधिकारी पद के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 291 है। पात्र उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें परीक्षा और रजिस्ट्रेशन की डेट […]

RBI Grade B Officer recruitment 2023
RBI Grade B Recruitment Notification 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 अप्रैल, 2023 को ग्रेड बी अधिकारी पद के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 291 है। पात्र उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहां देखें परीक्षा और रजिस्ट्रेशन की डेट

आरबीआई ग्रेड B पदों के लिए आप 09 मई से 09 जून, शाम 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जबकि आरबीआई ग्रेड B जनरल ऑफिसर के पेपर- I की परीक्षा परीक्षा 9 से 30 जुलाई के बीज होगी। दूसरी ओर आरबीआई ग्रेड B अधिकारी DEPR और DSIM की परीक्षा 16 जुलाई से 02 सितंबर और टीबीआई अधिकारी ग्रेड बी (DR)- DSIM की परीक्षा 16 जुलाई से 08 अगस्त 2023 के बीच होगी। जो उम्मीदवार भारतीय रिज़र्व बैंक में ग्रेड बी अधिकारी के रूप में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले, उन्हें नोटिफिकेशन में योग्यता चेक करनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है।

सिलेक्शन प्रोसेस

RBI ग्रेड B अधिकारी पद के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं- चरण- I, चरण- II और इंटरव्यू चरण- I एक ऑनलाइन परीक्षा होगी, और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चरण- II के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन चरण- II में प्रदर्शन और वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

जानें सैलरी

दूसरी ओर अगर हम पोस्ट की बात करें तो अधिकारी ग्रेड सामान्य के लिए 238 सीट, अधिकारी ग्रेड B DEPR के लिए 38 सीट और अधिकारी ग्रेड B DSIM के लिए 31 पोस्ट हैं। इसके अलावा, ग्रेड B अधिकारी को 55200 रुपये प्रति माहीने जबकि अधिकारी ग्रेड 'B' (DR) - DEPR को 44500 रुपये प्रति माहीने की सैलरी मिलेगी।

RBI Grade B 2023 exam: इन स्टेप्स से करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर Opportunities नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Vacancies नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद RBI ग्रेड बी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 नाम के नोटिस सेलेक्ट कर पढ़ें।
  • इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब अपने सभी जरूरी डिटेल डालें।
  • फिर एप्लीकेशन फीस जमा कर दें।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकालकर रख लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.