TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

जेएनवी के शिक्षकों की केवी में ज्वाइनिंग अटकी, नहीं दी जा रही एनओसी

जयपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय से केंद्रीय विद्यालय के चयनित हुए शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। शिक्षकों का कहना है कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन उन्हें नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं दे रहा है। बिना एनओसी के शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति नहीं मिलेगी। जानें क्या है मामला? केंद्रीय विद्यालय ने ज्वाइनिंग […]

जयपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय से केंद्रीय विद्यालय के चयनित हुए शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। शिक्षकों का कहना है कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन उन्हें नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं दे रहा है। बिना एनओसी के शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति नहीं मिलेगी।

जानें क्या है मामला?

केंद्रीय विद्यालय ने ज्वाइनिंग के समय एनओसी अनिवार्य रूप से मांगी है। हाल में केंद्रीय विद्यालय के एंट्रेंस टेस्ट में वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों का चयन हुआ है। केवी एंट्रेंस के समय एनओसी की जरूरत नहीं थी। अब केवी ने ज्वाइिनंग का जो फॉर्मेट जारी किया है, उसमें अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है। शिक्षकों का कहना है कि अगर वे बिना अनापत्ति पत्र के ज्वाइनिंग देते हैं, तो उनका अनुभव कम गिना जाएगा। वहीं शिक्षकों ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पांच साल तक सेवा देने का नियम का हवाला दे रहा है, जबकि ज्वाइनिंग के समय इस प्रकार का कोई नियम नहीं था। केवी में ज्वाइिनंग की तारीख नजदीक आने से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है।


Topics:

---विज्ञापन---