IAF Agniveer vayu 2023: इंडियन एयर फाॅर्स अग्निवीरवायु 2023 परीक्षा शहर और परीक्षा की तारीख जारी, जानें क्या होगी सिलेक्शन प्रोसेस
IAF agniveer vayu recruitment
IAF Agniveer vayu 2023: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीरवायु 01/2023 परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर परीक्षा शहर और परीक्षा तिथियां चेक कर सकते हैं। अग्निवीरवायु परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से 24 से 48 घंटे पहले उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 को किया जाएगा जिसके लिए एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी 06 जनवरी 2023 को जारी कर दी है। वहीं फाइनल इनरोलमेंट लिस्ट 10 जून 2023 को जारी की जाएगी।
यहां डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
IAF Agniveer vayu 2023: परीक्षा शहर और परीक्षा तिथियां ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो- "अग्निवीरवायु के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का नाम 01/2023 आपके लॉगिन में उपलब्ध है [यहां क्लिक करें]
- अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि जांचें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
और पढ़िए –IBPS PO Mains result 2022: आईबीपीएस पीओ मेंस के परिणाम घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक
चयन प्रक्रिया
आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया में चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी, दूसरे चरण में भी ऑनलाइन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। साथ ही एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा और तीसरे चरण में मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में प्रकाशित होगी। आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सके।
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.