UP पुलिस में 60 हजार से ज्यादा वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, तारीख और प्रक्रिया जान लें
UP Police 60 Thousand Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। 60 हजार कांस्टेबलों के पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। काफी समय बाद UP पुलिस में इतने पदों पर बंपर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। 27 दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी होगी। 18 जनवरी तक आवेदनों को सुधारने का मौका मिलेगा। फार्म भरने की फीस 400 रुपये है। ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पूरा नोटिफिकेशन उपलब्ध है।
आयुसीमा और योग्यताएं
भर्ती के लिए इच्छुक आवेदकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए, लेकिन जिनका जन्म जुलाई 2001 से पहले हुआ है, वे भर्ती में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। महिलाओं के लिए उम्र की छूट है। 25 साल तक की महिलाएं भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगी। OBC, SC और ST वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट मिलेगी, लेकिन इसका फायदा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही उठा सकेंगे। आवेदकों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। उनके पास NCC-बी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। सेलेक्शन के लिए पहले 300 नंबर का रिटन एग्जाम होगा। सामान्य ज्ञान, हिन्दी, मेंटल एबिलिटी और रिजनिंग से जुड़े करीब 150 सवाल पूछे जाएंगे, जो सभी ऑप्शनल होंगे। गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होगी।
[caption id="attachment_506560" align="alignnone" ] Police Recruitment Notification[/caption]
भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता
युवाओं की हाइट 168 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर कम से कम 84 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा होना चाहिए। SC वर्ग के आवेदकों के लिए सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर कम से कम 82 सेंटीमीटर होना चाहिए। महिला आवेदकों की लंबाई 152 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए। ST वर्ग के आवेदकों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए। महिला आवेदकों का वजन भी कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए। फिजिकल के लिए पुरुषों को 25 मिनट में 4800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। लड़कियों को 2400 मीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगा।
किस वर्ग में कितने पद खाली?
कैटेगरी------------------पद
अनारक्षित-------------24102
EWS-----------------6024
अन्य पिछड़ा वर्ग----16264
अनुसूचित जाति------12650
अनुसूचित जनजाति----1204
कैसे होगा सेलेक्शन?
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (DV& PST)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.