Government Jobs 2024 Recruitment in NMDC Rajasthan RPSC Odisha NHIDCL: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस समय कई राज्यों में भर्तियां चल रही हैं। यहां तक की दो लाख रुपये सैलरी वाली नौकरी भी है। ये भर्तियां राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन कर रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आरपीएससी यह भर्तियां प्रोग्रामर के पदों पर कर रहा है। कुल 216 पद भरे जाने हैं।
आरपीएससी की इस नौकरी में आयु सीमा की बात करें तो यह 21-40 साल है। केवल वे ही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में बीई, बीटेक या एमएससी किया हो। नौकरी के लिए सलेक्ट होने के बाद आपको 78,800 से 2,09,200 रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें-क्या है Paytm पर आरबीआई के एक्शन की असली वजह, ये बड़ा कदम उठा सकता है रिजर्व बैंक
वहीं नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) ने भी भर्तियां निकाली हैं। कुल 136 पदों पर भर्तियां होनी हैं। पदों की बात करें तो जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर- 40 पद, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर के पद भरे जाने हैं। आप वेबसाइट nhidcl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कई पदों पर भर्ती के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये सैलरी है।
असिस्टेंट केमिस्ट के पद पर भर्ती
वहीं ओडिशा में भी सरकारी पदों पर भर्तियां चल रही हैं। हालांकि इसके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगी। यहां ओडिशा लोक सेवा आयोग असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती कर रहा है। कुल 22 पद भरे जाने हैं। आयु सीमा की बात करें तो यह 21-38 वर्ष है।
एनएमडीसी में भर्ती
वहीं नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) में भी भर्तियां चल रही हैं। NMDC अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती कर रहा है। यहां कुल 120 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इंटरव्यू 22 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। पदों की बात करें तो इसमें मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक (मोटर वाहन) के पद हैं। आप वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/careers पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-UPI Transaction: कौन से देशों में कर सकते हैं यूपीआई का इस्तेमाल, कहां तक पहुंच गया देसी पेमेंट सिस्टम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.