BPSC 70th Mains Result Out : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर BPSC 70th मेन्स रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (मेन्स) कॉम्पिटिटिव एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं. BPSC इंटीग्रेटेड 70वीं कंबाइंड मेन (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा 25 से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी. कुल 2035 बिहार सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी. मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं.
यह भी पढ़ें : UP Police में वैकेंसी, 12वीं पास के लिए सरकारी जॉब का मौका
---विज्ञापन---
रोल नंबर के आधार पर जारी किया गया रिजल्ट
बता दें कि परीक्षा का परिणाम PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है और इसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं जिन्होंने मुख्य परीक्षा पास की है. उम्मीदवार BPSC 70वीं मेन्स रिजल्ट 2025 PDF ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
BPSC 70th Mains Result: इस डायरेक्ट लिंक पर चेक करें
BPSC की वेबसाइट पर रिजल्ट कैसे चेक करें
- बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- रिजल्ट: 71st कंबाइंड (मेन्स) कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन लिखे लिंक पर क्लिक करें.
- BPSC 70th मेन्स रिजल्ट 2025 PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपना रोल नंबर सर्च करने के लिए Ctrl + F ऑप्शन का इस्तेमाल करें.
- अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप इंटरव्यू स्टेज के लिए क्वालिफाई कर गए हैं.
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
इंटरव्यू में अपने साथ जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स
कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के दौरान वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी भी लानी होंगी.
- ओरिजिनल एजुकेशनल सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- निवास प्रमाण पत्र
- EWS सर्टिफिकेट, यदि लागू हो
- विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- फोटो पहचान पत्र
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी