BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कल 27 मार्च को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पदों की संख्या : 155
अनारक्षित-61
EWS-15
एससी-29
एसटी-2
अत्यंत पिछड़ा वर्ग-30
पिछड़ा वर्ग- 18
आवेदन शुल्क महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये और सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है।
किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री (LLB) वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की उम्र पुरुष आवेदकों के लिए 22 से 35 और महिला उम्मीदवारों के लिए 22 और 40 के बीच होनी चाहिए।
अप्लीकेशन फीस
न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए जनरल/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देना होगी। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह फीस 150 रुपये है।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेन एग्जाम (लिखित) और इंटरव्यू के आधार पर होगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अधिक संख्या में आवेदन हुए तो प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर होंगे।
BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: इन स्टेप्स से जल्द करें रजिस्ट्रेशन