BEL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में प्रोजेक्ट इंजीनियर, ट्रेनी इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्तियां निकली हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 205 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून 2023 है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाना होगा। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी सीधे अप्लाई कर सकते हैं।
प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु-सीमा 32 वर्ष है, जबकि ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु-सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
योग्यता
ट्रेनी इंजीनियर - उम्मीदवारों को न्यूनतम 6 महीने के अनुभव के साथ बीई / बीटेक / बीएससी होना चाहिए।
प्रोजेक्ट इंजीनियर - संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।