TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

त्रिपुरा छात्र हत्या मामला: उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, हत्यारों को चेतावनी

त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड सरकार सख्त, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषियों को बख्शे जाने से किया इनकार. अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार पर इनाम घोषित, जल्द गिरफ्तारी का मुख्यमंत्री ने जताया भरोसा

त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले को राज्य सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस तरह की कोई भी घटना प्रदेश में स्वीकार्य नहीं है. सरकार अराजक तत्वों से सख्ती से निबटेगी. इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. त्रिपुरा के उनकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पांच आरोपितों को अभी तक पकड़ा जा चुका है. इनमें से दो आरोपित नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है.

एक फरार आरोपित की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस की एक टीम को उसकी तलाश में नेपाल भेजा गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फरार आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि फरार आरोपित बहुत जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले सरकार से रहम की उम्मीद न रखें. ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. राज्य सरकार उत्तराखंड में रह रहे हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने त्रिपुरा के मृतक छात्र के प्रति शोक प्रकट किया है.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---