TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

सरयू नदी संरक्षण को मिलेगी गति, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले-कोई लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जनपद बागेश्वर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह सरयू नदी के तट पर जाकर वहां चल रहे विकास और सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने नदी के आसपास बन रही सड़क, सौंदर्यीकरण और संरक्षण कार्यों को ध्यान से देखा और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरयू नदी पहाड़ की पहचान है, इसलिए इसकी पूरी देखभाल अच्छे से की जाए.

सरयू तट पर चल रहे सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण कार्य, नदी संरक्षण परियोजना और सड़क-सुविधाओं के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरयू नदी पहाड़ की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है, इसलिए उसके संरक्षण और सौंदर्यीकरण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाका कि और उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने सरकारी योजनाओं जैसे आवास योजना, स्वजल, उज्ज्वला और रोजगार योजनाओं के बारे में लोगों की राय भी सुनी. लोगों ने बताया कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की राय सरकार के लिए सबसे अहम है और इसी आधार पर योजनाओं को और बेहतर बनाया जाएगा.

इसके बाद मुख्यमंत्री इंडोर स्टेडियम पहुंचे. वहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ बैडमिंटन भी खेला. इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा. खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. बागेश्वर सहित पूरे उत्तराखंड में नए स्टेडियम, खेल मैदान, प्रशिक्षण केंद्र और अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, ताकि पहाड़ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.

---विज्ञापन---

उन्होंने प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं, उपकरणों, प्रशिक्षण अवसरों और अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने भरोसा दिया कि सरकार खिलाड़ियों की हर जरूरत का ध्यान रखेगी, ताकि वे भविष्य में बड़े मंचों पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें. मुख्यमंत्री का यह दौरा जनपद में विकास और खेल दोनों क्षेत्रों को नई गति देने वाला साबित होगा.


Topics:

---विज्ञापन---