TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

त्वचा पर हो रही झाइयों से राहत दिलाएगा ‘पतंजलि का एप्रीकॉट फेस स्क्रब’, रोजाना इस तरह करें इस्तेमाल

Patanjali News: आजकल लोगों की त्वचा पर ब्लैक हेड्स , झाइयां और पिग्मेंटेशन की समस्या ज्यादा दिखने लगी हैं, अगर आपको भी ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो पतंजलि का यह स्क्रब आपकी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.

Skin Care Tips: ज्यादातर लोगों में स्किन सम्बन्धी समस्याओं का होना आम बात है, जिनका मुख्य कारण खान पान की कमी और प्रदूषण होता है. इन समस्याओं के लिए लोग बहुत सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स को भी यूज करते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का एप्रीकॉट फेस स्क्रब जो आयुर्वेदिक तत्वों से मिलकर बना है जो आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को इन परेशानियों से राहत मिलेगी. आइए जानें कैसे करें इसको प्रयोग और क्या हैं इसके फायदे.

इस तरह से करें इस्तेमाल

पतंजलि एप्रीकॉट फेस स्क्रब इस्तेमाल करने से पहले त्वचा को साफ पानी से धो लें फिर इस फेस स्क्रब को अपने हाथों पर लेकर स्किन पर मसाज करें, उसके बाद पानी से धो लें. जल्दी परिणाम के लिए इस स्क्रब को दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते है.

---विज्ञापन---

पतंजलि एप्रीकॉट फेस स्क्रब के फायदे

मृत त्वचा को हटाने में करे मदद- यह स्क्रब मृत त्वचा की कोशिकाओं और अशुद्धियों को सही ढंग से एक्सफोलिएट करके हटाता है.
ब्लैकहेड्स को कम करता है- इस स्क्रब के रोजाना इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं साथ ही दाग धब्बे भी कम हो जाते है.
त्वचा को बनाएं चमकदार- यह स्क्रब ब्लड सरकुलेशन को ठीक करता है और स्किन को नेचुरल तरीके से चमक प्रदान करता है.
स्किन को पोषण देता है- इसको डेली यूज करने से त्वचा को पोषण मिलता है जिससे त्वचा मुलायम बनती है.
मुहांसों और झाइयों को दूर करे- यह स्क्रब चेहरे पर होने वाले मुंहासे और झाइयों को कम करता है जिसे चेहरा साफ और निखरता है.

---विज्ञापन---

पतंजलि फेस स्क्रब में क्यों है खास?

पतंजलि एप्रीकॉट फेस स्क्रब को खास बनाते हैं, इसके आयुर्वेदिक तत्व जो कि हैं एप्रीकॉट, गेहूं के बीज और एलोवेरा. इन तत्वों में एक्सफोलिएटिंग, विटामिन ए और ई, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाएं जाते हैं जो स्किन के ब्लैकहेड्स को पूरी तरह से कम करने में मदद करता है और त्वचा को निखार देता है.


Topics:

---विज्ञापन---