TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

गुजरात की झांकी ने लगातार चौथे वर्ष ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’ श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ की राष्ट्रीय परेड में गुजरात की ‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदेमातरम्’ झांकी ने पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. MyGov पोर्टल पर हुए मतदान में 43 प्रतिशत मत प्राप्त कर गुजरात की झांकी लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान पर रही.

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर आयोजित राष्ट्रीय परेड में गुजरात के ‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदेमातरम्’ थीम आधारित झांकी ने दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण और उत्सुकता पैदा की. गुजरात की इस झांकी ने गणतंत्र दिवस परेड में ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’ श्रेणी में लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा तैयार किए गए गुजरात की झांकी की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र भक्ति के साथ राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को प्रभावी रूप से उजागर करने के कारण गुजरात की झांकी को जनता का व्यापक समर्थन और सराहना मिली है.

---विज्ञापन---

केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा MyGov पोर्टल पर 26 जनवरी से 27 जनवरी रात 11:45 बजे तक आयोजित ऑनलाइन मतदान में गुजरात की झांकी पहले घंटे से लेकर दूसरे दिन के अंत तक लगातार अग्रणी रहा और कुल मतों के 43 प्रतिशत वोट प्राप्त कर पीपुल्स चॉइस कैटेगरी में प्रथम स्थान पर विजयी रहा. दूसरे स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश को 9 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए, जबकि शेष 15 राज्यों को क्रमशः कम प्रतिशत में मत मिले.

---विज्ञापन---

इस वर्ष कर्तव्यपथ पर आयोजित राष्ट्रीय परेड में गुजरात राज्य के सूचना विभाग द्वारा प्रस्तुत झाँकी में ‘वंदे मातरम्’ और स्वदेशी आंदोलन के समन्वय से उत्पन्न स्वतंत्रता की क्रांति से लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भरता हेतु स्वदेशी मंत्र की यात्रा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया.

उल्लेखनीय है कि पॉपुलर चॉइस कैटेगरी अवॉर्ड में गुजरात की झांकी की अग्रणी परंपरा की शुरुआत वर्ष 2023 के 74वें गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड से हुई थी. उस वर्ष राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत ‘क्लीन ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ की झांकी में प्रधानमंत्री के नवीकरणीय ऊर्जा के अधिकतम उपयोग के आह्वान को साकार करने में गुजरात की पहल को दर्शाया गया था.

इसके बाद वर्ष 2024 के 75वें गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में गुजरात द्वारा प्रस्तुत ‘धोरडो – वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज (UNWTO)’ थीम आधारित झांकी को भी ‘पॉपुलर चॉइस’ कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इतना ही नहीं, झाँकी की श्रेष्ठता के लिए चयन समिति यानी ज्यूरी चॉइस में भी गुजरात की झाँकी ने वर्ष 2024 में द्वितीय स्थान हासिल किया था.

वहीं वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में गुजरात द्वारा आधुनिक विकास की जिस तेज रफ्तार यात्रा को दर्शाया गया, उसे प्राचीन विरासत के साथ जोड़ते हुए प्रस्तुत ‘आनर्तपुर से एकतानगर तक- विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ झाँकी को भी ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’ प्राप्त हुआ.

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2026 में ‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदेमातरम्’ थीम आधारित गुजरात की झांकी को भी ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’ मिलने से राज्य की उपलब्धियों में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ गया है.

उल्लेखनीय है कि आगामी 30 जनवरी को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित गणतंत्र दिवस के समापन समारोह में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री की उपस्थिति में गुजरात को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.


Topics:

---विज्ञापन---