TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Zomato Delivery Boy और महिला ग्राहक का मैसेज वायरल, पूछा- ‘ये’ चाहिए क्या?

Zomato Delivery Boy Secret Weed Message Viral: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पसंद कर रहे हैं। कई लोगों की जिंदगी में फूड डिलीवरी सर्विस काफी जरूरी हो गई है। कुछ भी किसी भी समय खाने का मन करे लोगों सीधा ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स को अपनाने लगते हैं, जिनमें से […]

Zomato Delivery Boy Secret Weed Message Viral: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पसंद कर रहे हैं। कई लोगों की जिंदगी में फूड डिलीवरी सर्विस काफी जरूरी हो गई है। कुछ भी किसी भी समय खाने का मन करे लोगों सीधा ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स को अपनाने लगते हैं, जिनमें से एक प्रसिद्ध कंपनी जोमैटो भी है। हमारे तक खाना पहुंचाने का ज्यादातर योगदान डिलीवरी कर्मचारियों को होता है, जो ग्राहक के ऑर्डर को समय पर पूरा करने के लिए लगन से काम करते हैं। चाहे मौसम की स्थिति कैसी भी हो वो आप तक खाना पहुंचाने का काम करते हैं। हालांकि, डिलीवरी व्यक्ति एक कदम आगे बढ़ गया और उसने एक ग्राहक से पूछा कि क्या वो अपने ऑर्डर से परे कुछ अतिरिक्त चाहती है, जैसे ''गुप्त गांजा।''

बातचीत को सोशल मीडिया पर किया शेयर

दरअसल, ग्राहक की रूममेट ने महिला के साथ हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें जोमैटो डिलीवरी बॉय ने महिला से पूछा कि क्या वो कुछ अतिरिक्त जैसे ''गुप्त गांजा'' चाहती हैं। इस असामान्य बातचीत को महिला की रूममेट ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यूजर्स काफी खुश हुए। ग्राहक की रूममेट साक्षी जैन ने एक्स यानी ट्विटर पर एक इमेज शेयर करते हुए लिखा कि ''तो मेरे रूममेट ने कल रात @zomato से एक ऑर्डर दिया था और डिलीवरी बॉय ने उसे यही संदेश भेजा।'' उन्होंने संदेश का एक स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया जिसमें लिखा था, ''मैं हूं।'' मैं आपका ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा हूं। कुछ चाहिए आप को. गुप्त गांजा (खरपतवार), आदि।''

तेजी से वायरल हुआ ये ट्वीट

ये ट्वीट वायरल हो गया है, जिससे फनी रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि उनके पास भी इतना देखभाल करने वाला डिलीवरी व्यक्ति है। जबकि, एक यूजर ने 'गांजा' शब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ''प्लॉट ट्विस्ट- वो केश कांति से है और वह पूछ रहा है कि क्या आप गुप्त गांजा (गंजे) हैं।'' एक तीसरे ने कहा, ''ऐसे डिलीवरी वाले सबको मिले''। चौथे ने कहा, ''आधी रात 2 बजे ऑर्डर करें... आपको भी ऐसी पूछताछ मिल सकती है।'' दूसरे ने कहा, ''हाहा.. यही कारण है कि जोमैटो के शेयर की कीमतें इतनी बढ़ रही हैं।'' आपको जानकारी के लिए बता दें कि इतने सारे प्रतिक्रिया मिलने के बाद साक्षी जैन ने इसे ट्वीट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। हालांकि, इसके पीछे का कारण भी गुप्त गांजे की तरह गुप्त है।


Topics:

---विज्ञापन---