TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

राष्ट्रपत्नी विवाद पर सीएम योगी बोले- यह देश का अपमान

नई दिल्ली: “राष्ट्रपत्नी” विवाद पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात में कहा कि “राष्ट्रपति के लिए कांग्रेस सांसद की अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। #WATCH | "Rashtrapatni" controversy | UP CM says, "Indecent remark of Congress MP for President is condemnable. It's an insult to Constitution, women & tribal community. In a way, […]

नई दिल्ली: "राष्ट्रपत्नी" विवाद पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात में कहा कि "राष्ट्रपति के लिए कांग्रेस सांसद की अभद्र टिप्पणी निंदनीय है।   सीएम ने आगे कहा कि यह संविधान महिला और आदिवासी समुदाय का अपमान है। एक तरह से यह देश का भी अपमान है। मैं सांसद और कांग्रेस की निंदा करता हूं। उन्हें नागरिकों से माफी मांगनी चाहिए ..." महिला आयोग का नोटिस बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहा था। इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)ने अधीर रंजन को नोटिस दिया है। वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति से खुद मिलकर माफी मांगूंगा, लेकिन पाखंडियों (भाजपा नेताओं) से नहीं। सोनिया व ईरानी में बहस गुरुवार सुबह जब सदन शुरू हुआ तो लोकसभा में भाजपा महिला सांसदों ने सोनिया माफी मांगें की तख्तियां हाथ में लेकर नारेबाजी की। संसद में सोनिया और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई। सोनिया ने स्मृति से कह दिया कि आप मुझसे बात मत कीजिए। हंगामे के चलते सदन स्थगित कर दिया गया।    


Topics:

---विज्ञापन---