Yamuna Expressway पर सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, देना पड़ेगा ज्यादा टोल टैक्स
यमुना एक्सप्रेसवे से रोजाना करीब 30 हजार वाहन आवाजाही करते हैं।
Yamuna Expressway Toll Tax Rate Hiked: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी है। टैक्स की दरें करीब 5 फीसदी बढ़ाई जाएंगी। आज यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक होने वाली है।
इस बैठक में 40 से ज्यादा प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिसमें एक प्रस्ताव टोल टैक्स की दरें 5 फीसदी बढ़ाने की भी है। अगर प्रस्ताव पास हो गया तो एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। बता दें कि पिछले 2 महीने से बोर्ड की बैठक स्थगित हो रही थी।
मीटिंग में यह प्रस्ताव भी रखे जाएंगे
बता दें कि बोर्ड की बैठक में बिल्डर-बायर्स विवाद पर चर्चा होगी। विवाद सुलझाने के लिए अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू करने का प्रस्ताव पेश होगा। अगर सिफारिशें लागू हुईं तो करीब 9 हजार लोगों के लिए उनके सपनों का आशियाना खरीदने का रास्ता निकल जाएगा।
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा से आगरा तक करीब 165 किलोमीटर लंबा है। इस पर रोजाना 30 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन एक्सप्रेसवे का रख-रखाव करने में होने वाले खर्च के बढ़ने की वजह से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा गया है।
अभी वसूला जा रहा इतना टोल टैक्स
बता दें कि एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों से रोजाना लाखों रुपये के टैक्स की वसूली होती है। लाइट व्हीकल जैसे कार, वैन, जीप आदि से 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स लिया जाता है। कमर्शियल व्हीकल्स से 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स लिया जा रहा है।
ट्रक और बसों से 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स लिया जाता है। इससे ज्यादा हैवी व्हीकल्स 12.90 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स भरते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.