Wrestlers Protest: देश के पहलवानों का प्रदर्शन रंग दिखा रहा है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है। विनश फोगाट की अपील के बाद पहलवानों के समर्थन में बड़े एथलीट्स और बॉलीवुड स्टार्स ने बयान दिए हैं। विनेश फोगाट ने देश के खिलाड़ियों से सवाल करते हुए कहा था कि पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है, लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला।
अब कई खिलाड़ियों ने रेसलर्स के समर्थन में ट्वीट किए हैं। सबसे पहले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया। इसके बाद इंडियन टीम के पूर्व कैप्टन कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटरों ने अपना समर्थन दिया।
सानिया मिर्जा ने कहा-एक एथलीट के रूप में लेकिन एक महिला के रूप में यह देखना बहुत मुश्किल है। उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है उनके साथ.. यदि गलत हुआ है तो अब समय आ गया है कि हम उनके साथ खड़े हों।
बॉक्सर निखत जरीन ने कहा- अपने ओलंपिक और विश्व पदक विजेताओं को इस तरह देखकर मेरा दिल टूट गया। खिलाड़ी भी गौरव और ख्याति लाकर देश की सेवा करते हैं। मैं पूरी उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि कानून अपना काम करे और जल्द से जल्द न्याय मिले
महिला पहलवान गीता फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के बयान को बेहद शर्मनाक बताया है।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जिस इंसान पर इतने संगीन आरोप लगे हों उन पर अभी तक कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं हुई है और पीटी उषा जी आप खिलाड़ियों को अनुशासनहीन बता रही हैं एक महिला और खिलाड़ी होने के नाते आपसे तो कम से कम ये उम्मीद नहीं थी। बेहद ही शर्मनाक।"
क्या है पूरा मामला
18 जनवरी, 2023 को पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर कई गंभीर लगाए थे। विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा था कि बृजभूषण सिंह और कोच, नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं। इसके बाद कमेटी बनी पर रिपोर्ट का कोई अता-पता नहीं चला। परेशान होकर 23 अप्रैल को दूसरी बार पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। दिल्ली पुलिस में 21 अप्रैल को नाबालिग रेसलर समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दी थी, पर केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अदालत आज इस याचिका पर सुनवाई करेगी।