TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

विश्व रिकॉर्ड! भारत के ‘जन्नत’ में खुला दुनिया का सबसे ऊंचा रिवॉल्विंग रेस्तरां, जानिए क्यों है ये खास

Gulmarg Revolving Restaurant: गुलमर्ग का गोंडोला पहले ही दुनिया के सबसे ऊंचे और एशिया के सबसे लंबे रोप-वे के रूप में प्रसिद्ध है. इसके अंतिम स्टेशन यानी अफरावत टॉप पर पूरे साल स्कीइंग की जाती है.

भारत का जन्नत कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर के फेमस हिल स्टेशन गुलमर्ग में अब दुनिया का सबसे ऊंचा घूमने वाला (रिवॉल्विंग) रेस्तरां खुल गया है. यह रेस्तरां अफरावत पर्वत पर लगभग 14,000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है, जहां से पर्यटक हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का 360-डिग्री दृश्य देख सकते हैं. ये रेस्तरां न सिर्फ वास्तुकला का चमत्कार है, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भारत की बढ़ती पहचान का प्रतीक भी बन गया है.

यह भी पढ़ें: नितिन नबीन का एक्स-फेसबुक अकाउंट अचानक गायब, BJP कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही ये क्या हुआ?

---विज्ञापन---

गुलमर्ग के नाम पहले भी कई विश्व रिकॉर्ड


गुलमर्ग को पहले से ही कई विश्व रिकॉर्ड का प्राप्त हैं. यहां एशिया का सबसे ऊंचा गोंडोला (केबल कार प्रोजेक्ट), दुनिया का सबसे ऊंचा स्की पॉइंट और सबसे बड़ा इग्लू कैफे मौजूद है. अब इस नई पहल ने गुलमर्ग के पर्यटन मानचित्र को और भी रोशन कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें यह रिवॉल्विंग रेस्तरां, एक मल्टी-पर्पस हॉल और रिवॉल्विंग कॉन्फ्रेंस हॉल शामिल हैं.

---विज्ञापन---

रेस्तरां में हाइटेक तकनीक का इस्तेमाल


मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य गुलमर्ग में पर्यटन सुविधाओं को हाइटेक बनाना, टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ाना और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है. रेस्तरां में हाइटेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका फर्श धीरे-धीरे घूमता है और कांच से बने पैनोरमिक व्यू पॉइंट से टूरिस्ट 360 डिग्री लैंडस्केप का आनंद ले सकते हैं. बर्फीले मौसम में बैठकर गर्म कॉफी और कश्मीरी व्यंजनों का लुत्फ उठाना पर्यटकों के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: BJP के नए बॉस नितिन नबीन कितनी संपत्ति के हैं मालिक? 2025 में खुद दस्तावेज में किया था जिक्र

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद घटे पर्यटक


गुलमर्ग का गोंडोला पहले ही दुनिया के सबसे ऊंचे और एशिया के सबसे लंबे रोप-वे के रूप में प्रसिद्ध है. इसके अंतिम स्टेशन यानी अफरावत टॉप पर पूरे साल स्कीइंग की जाती है. अब इस नए रिवॉल्विंग रेस्तरां और इग्लू कैफे के साथ, प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि घाटी में पर्यटन गतिविधियों को नई जान मिलेगी. हालांकि हाल ही में पहलगाम इलाके में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों की संख्या में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन इस नई पहल से सरकार को उम्मीद है कि एक बार फिर देश-विदेश से सैलानी कश्मीर की खूबसूरती का दीदार करने लौटेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---