TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

क्या दिल्ली में CM ममता बनर्जी करेंगीं खेला ? बंगाल के लोग LED TV पर देखेंगें पल-पल की खबर

मनोज पांडे, कोलकाता CM Mamta Banrjee In Delhi : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री के साथ-साथ टीएमसी पार्टी के नंबर टू के नेता सांसद अभिषेक बनर्जी भी अब केंद्र सरकार की घेराबंदी के लिए एक नई रणनीति बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दो […]

CM Mamta Banarjee
मनोज पांडे, कोलकाता CM Mamta Banrjee In Delhi : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री के साथ-साथ टीएमसी पार्टी के नंबर टू के नेता सांसद अभिषेक बनर्जी भी अब केंद्र सरकार की घेराबंदी के लिए एक नई रणनीति बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दो और तीन अक्टूबर को दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे, इसको लेकर पश्चिम बंगाल में ब्लॉक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

ब्लॉक स्तर पर LED TV और स्क्रीनिंग की व्यवस्था

पश्चिम बंगाल के सभी कार्यकर्ताओं को जनसंदेश के रूप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल्ली से सीधा प्रसारण देखने के लिए पश्चिम बंगाल में ब्लॉक स्तर पर एलईडी टीवी और स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि राज्य के लोग, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सीधा प्रसारण को देख सकें। ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगी हैं। वह लगातार इस पर विचार कर रही हैं कि कैसे बीजेपी पार्टी को रोका जाए और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव के सत्ता से बाहर किया जाए।

बदले की भावना से फंड जारी नहीं करती केंद्र सरकार

2021 के विधानसभा में पश्चिम बंगाल में 'खेला होबे' के नारे को लेकर अब एक बार फिर से दिल्ली पहुंच रही हैं। सीएम बनर्जी ने मनरेगा योजना के फंड को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वो मनरेगा की तर्ज पर राज्य के गरीबों के लिए एक स्कीम लेकर आ रही हैं। इसका नाम 'खेला होबे' होगा, तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ''हम 100 दिन की जॉब स्कीम लाने की सोच रहे हैं। इसका नाम 'खेला होबे' होगा। उन्होंने दावा किया, "बंगाल सरकार हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है। हम इनको काम देंगे। ममता बनर्जी ने आगे कहा, मनरेगा योजना में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य होने के बावजूद केंद्र सरकार सिर्फ जलन और बदले की राजनीति के कारण फंड जारी नहीं करती है।

गांधी जयंती के दिन दिल्ली पहुंचेगीं CM ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अपनी लड़ाई दिल्ली लेकर जाएंगे और दो अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए धरना देंगे बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में साल 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी ने 'खेला होबे' का नारा दिया था। पूरे पश्चिम बंगाल में जगह-जगह कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इस नारे का प्रयोग किया गया। इसके साथ-साथ, इस नारे का इस्तेमाल बनर्जी ने समय-समय पर रैलियों में भी किया।

ममता बनर्जी की कार्यकर्ताओं से अपील

इसके बाद राज्य में 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' बनाया जाने लगा। इस दौरान विभिन्न खेल आयोजित किए जाते हैं। ममता बनर्जी भली-भांति इसकी रणनीति जानती हैं कि कैसे सत्ता में काबिज रहना है इसके तहत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर बंगाल में पूरी तरह से रणनीति तैयार की जा रही है।

राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विदेश दौरा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में उद्योग को बढ़ावा दिए जाने को लेकर विदेश दौरा कर रही हैं इस क्रम में वह स्पेन और दुबई में हैं, करीब 12 दिन का मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल की लोकसभा की 42 सीटों पर कैसे काबू पाया जाए, मतदाताओं को कैसे टीएमसी के पक्ष में लाया जाए, यह अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नई 'रणनीति दिल्ली चलो अभियान' के द्वारा किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.