TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

20 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अजहरुद्दीन से 9 घंटे पूछताछ, 3 FIR और आरोप पत्र

ED Questioned Azharuddin: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने अजहरुद्दीन से 9 घंटे पूछताछ की। हालांकि अजहर ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे जांच में सहयोग कर रहे हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अजहर को मात मिली थी।

अजहरुद्दीन कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए।
ED Questioned Azharuddin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। अजहर हैदराबाद क्रिकेट एसोशिएसन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए। जांच एजेंसी ने 9 घंटे तक पूर्व क्रिकेट कप्तान से पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने अजहरुद्दीन को तीन अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन अजहर ने एजेंसी से पेश होने के लिए समय मांगा था। इसके बाद एजेंसी ने अजहर को 8 अक्टूबर को पेश होने के बुलाया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एचसीए अध्यक्ष के रूप में अजहरुद्दीन के कार्यकाल के दौरान पूर्व कप्तान की भूमिका जांच के घेरे में है। ये भी पढ़ेंः हरियाणा ने छीन ली कांग्रेस की पावर! सहयोगियों ने उठाए सवाल, महाराष्ट्र-झारखंड में दिखेगा असर मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा एचसीए के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक दुरुपयोग के संबंध में दर्ज की गईं तीन एफआईआर और आरोप पत्रों से जुड़ा है। अजहरुद्दीन मंगलवार को सुबह 11 बजे ईडी के कार्यालय पहुंचे और पूछताछ के बाद रात के 9 बजे कार्यालय से निकले। बाद में अजहर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं और जो भी आरोप लगाए गए हैं वे निराधार है। दुर्भावनापूर्ण तरीके से लगाए गए हैं। अजहर ने कहा कि इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है। बीते साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अजहर को चुनावी मात मिली थी। ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बीजेपी की जीत के मायने! हिंदुत्व की धार बरकरार, बड़े एजेंडे को लेकर आगे बढ़ेंगे पीएम मोदी अजहरुद्दीन को पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है। 2009 में यूपी की मुरादाबाद सीट से उन्होंने सियासी पारी की शुरुआत की थी। अजहर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---