TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Shaikha AJ Al-Sabah कौन? जिन्हें मिलेगा पद्म श्री सम्मान, योग ने दिलाई अलग पहचान

Who is Shaikha AJ Al-Sabah: गृह मंत्रालय ने पद्मश्री अवॉर्ड की लिस्ट जारी कर दी है। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कारों में शेखा एजे अल सबाह को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। आइए जानते हैं कि शेखा एजे अल सबाह कौन हैं? जिन्हें ये सम्मान मिला है।

Shaikha AJ Al-Sabah
Who is Shaikha AJ Al-Sabah: आज यानी शनिवार को गृह मंत्रालय ने पद्मश्री अवॉर्ड की लिस्ट जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किए जाने वाले सभी नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है, जिसमें होम्योपैथ- विलास दांगरे, मुसहर के मसीहा- भीम सिंह भवेश, ब्राजील के वेदांत गुरु- जोनास मसेटी, नोकलाक के फ्रूट मैन- एल हैंगथिंग, योगा- शेखा एजे अल सबाह के अलावा कई लोगों को सम्मानित किया गया। अब सभी जानना चाहते हैं कि शेखा एजे अल सबाह कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में...

कौन हैं शेखा एजे अल सबाह?

शेखा एजे अल सबाह की बात करें तो वो एक योग ट्रेनर, एंटरप्रेन्योर और ह्यूमैनिटेरियन हैं। साल 2001 में शेखा ने अपनी योगा यात्रा की शुरुआत की थी। साल 2014 में उन्होंने कुवैत के पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो 'दरात्मा' की स्थापना की। दरात्मा नाम अरबी शब्द "दार" (घर) और संस्कृत शब्द "आत्मा" (आत्मा) को जोड़ता है। यह आत्म-खोज और संतुलन से जुड़ा है।

शेखा ने क्या-क्या किया?

  • साल 2001 में अफगानिस्तान के काबुल में महिला और बच्चों के लिए एक केंद्र की स्थापना की।
  • साल 2008-2011 में अल-वतन टीवी पर केननिज टीवी शो के लिए एक रचनात्मक निर्माता के रूप में काम किया।
  • साल 2008-2014 तक कुवैत में रेकी जिन केई डो मास्टर ट्रेनिंग का आयोजन किया।
  • साल 2015 से यूएई में विपश्यना मौन रिट्रीट का आयोजन किया।
  • कुवैत में योग शिक्षा लाइसेंस शुरू करने में अहम योगदान दिया।
  • शेखा ने शेम्स यूथ योग (2015-2021) की सह-स्थापना की।
  • 2014-2017 में शम्स कॉन्सेप्ट डिजाइन स्टूडियो की स्थापना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी मुलाकात

इसके अलावा भी शेखा ने कई काम किए हैं, जिनके लिए वो पॉपुलर हैं। गौरतलब है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत गए थे, उस दौरान उन्होंने शेखा एजे अल-सबा से मुलाकात की थी। दोनों की इस मुलाकात की खूब चर्चा हुई थी। शेखा लोगों को योग सिखाती हैं। वह कुवैत के पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो दारात्मा की संस्थापक हैं। यह भी पढ़ें- देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म अवॉर्ड का ऐलान, जानें किन्हें मिला यह पुरस्कार, देखें पूरी List


Topics:

---विज्ञापन---