Who Is Naga Babu: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के भाई नागा बाबू (Naga Babu) अब अपनी लाइफ की दूसरी पारी खेलने जा रहे हैं। वो राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे है। इस बात का ऐलान बीते दिन यानी सोमवार को मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) (Telugu Desam Party) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने किया है। पवन कल्याण तो एक ऐसा नाम हैं जो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप उनके भाई नागा बाबू के बारे में जानते हैं। चलिए जानते हैं कि वो कौन हैं और क्या करते हैं।
कौन हैं नागा बाबू
नागा बाबू के बारे में सबसे पहले ये जान लेते हैं कि वो साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के छोटे भाई हैं। नागा बाबू खुद एक एक्टर हैं और साथ में फिल्म निर्माता भी हैं। उन्हें नागेंद्र बाबू के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है और कई फिल्मों का निर्माण भी किया है। अब वो दूसरी पारी खेलने जा रहे हैं और राजनीति में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने हाल ही में जन सेना के महासचिव के रूप में चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार किया था। वो जन सेना पार्टी से चौथे मंत्री होंगे क्योंकि नागा बाबू विधानसभा के मेंबर नहीं हैं। ऐसे गठबंधन उन्हें विधान परिषद में मनोनीत कर सकता है जिससे वो आसानी से राज्य मंत्रिमंडल में शामिल हो सकें।
यह भी पढ़ें: जस्टिस शेखर कुमार यादव कौन? जिनके बयान पर छिड़ी बहस, गाय को बता चुके राष्ट्रीय पशु
नागा बाबू जनसेना पार्टी से कब जुड़े
नागा बाबू ने साल 2014 से अध्यक्ष पवन कल्याण की जन सेना पार्टी को ज्वाइन किया था। इससे पहले वो बड़े भाई चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी में एक्टिव थे। लेकिन साल 2009 में होने वाले चुनावों के दौरान पार्टी में भारी नुकसान हुआ और 2 साल बाद चिरंजीवी की पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया गया।
अभी नायडू मंत्रिमंडल में कितने जनसेना के कितने मंत्री हैं
अब ये भी जान लेते हैं कि आज के समय में कितने जनसेना मंत्री हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है जन सेना अध्यक्ष पवन कल्याण दूसरा नाम है नादेंडला मनोहर और तीसरा नाम है कंडुला दुर्गेश चंद्रबाबू नायडू। ये भी बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल में मैक्सिमम 25 सदस्य हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे पापा को बीच में मत लाओ’, Abhishek Bachchan ने जब चलते शो से किया वॉक आउट