TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

माधबी बुच और धवल बुच कौन? जिन पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप

Who Is Madhabi Butch Dhaval Butch: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में जिन माधबी बुच पर आरोप लगाए हैं, उनके और उनके पति धवल बुच के बारे में जानते हैं। दोनों पर गौतम अडानी की कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने के आरोप लगे हैं, जबकि दोनों ने आरोपों को निराधार बताया है।

Madhabi Puri Butch, Dhaval Butch
Madhabi Puri Buch And Dhaval Buch Profile: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आजकल भारत में खूब सुर्खियों में है। इस रिपोर्ट में मार्केट रेगुलेटर SEBI चीफ माधबी पुरी बुच को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया कि उनकी और उनके पति धवल बुच की अडानी मनी साइफनिंग घोटाले में शामिल विदेशी कंपनियों में हिस्सेदारी थी। व्हिसलब्लोअर डॉक्यूमेंट और घोटाले की जांच का हवाला देते हुए कहा गया कि माधबी और धवल बुच ने 5 जून 2015 को सिंगापुर में IPC प्लस फंड 1 में एक खाता खोला।  

सेबी चीफ ने आरोपों का खंडन किया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IAFL द्वारा दावा किया गया कि इन्वेस्टमेंट का सोर्स सैलरी था और माधबी-धवल की टोटल प्रॉपर्टी इस समय 10 मिलियन डॉलर (83 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो सकती है। वहीं सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी वित्तीय स्थिति पारदर्शी है। उनका जीवन खुली किताब है। हिंडनबर्ग के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। दोनों ने अपने फाइनेंशियल रिकॉर्ड पब्लिक करने का दावा किया है, ताकि सच सामने आ सके। माधबी ने मीडिया को बताया कि हर साल उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा नियमानुसार सेबी ऑफिस में जमा कराया जाता रहा है। यह भी पढ़ें:अडानी ग्रुप से सेबी चीफ माधबी का कनेक्शन? हिंडनबर्ग के दावे पर कांग्रेस का रिएक्शन, 10 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला

कौन हैं माधबी पुरी बुच और धवल बुच?

माधबी पुरी बुच ने 2 मार्च 2022 को सेबी के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। इससे पहले वे सेबी की मेंबर थीं। मार्केट रेग्युलेशन, इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी का काम देखती थीं। माधबी ने चीन के शंघाई शहर में न्यू डेवलपमेंट बैंक के सलाहकार और प्राइवेट इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल के सिंगापुर ऑफिस के चीफ के रूप में काम किया है। माधवी ICICI सिक्योरिटीज की मैनेजिंग डायरेक्टर और ICICI बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुकी हैं। माधबी ने IIM अहमदाबाद से MBA और सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से मैथेमेटिक्स में कोर्स में किया है। धवल बुच ब्लैकस्टोन और अल्वारेज़ एंड मार्शल कंपनी में सीनियर एडवाइजर हैं। वह गिल्डन बोर्ड के मेंबर भी हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT) से कोर्स किया है। 1984 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। वे यूनिलीवर में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। यह भी पढ़ें:हिंडनबर्ग के खुलासे पर क्या बोलीं माधवी बुच, पति ने भी दी सफाई, 2022 में बनीं SEBI की चेयरपर्सन


Topics:

---विज्ञापन---