कलावती के पति ने कर ली थी आत्महत्या
दरअसल, कलावती विदर्भ के यवतमाल जिले के जालका गांव की रहने वाली हैं। वह 2008 में तब सुर्खियों में आईं जब राहुल गांधी ने अपने संसद भाषण में उनका जिक्र किया। कलावती के पति एक किसान थे। उन्होंने 2005 में कर्ज नहीं चुकाने के कारण आत्महत्या कर ली थी। राहुल गांधी के बयान के बाद कलावती पोस्टर वुमन बन गई थीं। इसके बाद सुलभ इंटरनेशनल ने कलावती को 36 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। पहली किश्त के तौर पर 6 लाख रुपए का भुगतान भी किया गया था। कलावती आठ बच्चों की मां हैं। उनके दो बच्चे पहले ही मर चुके थे। [caption id="attachment_300435" align="alignnone" ]सत्ता बचाने के लिए अतीत की सरकारों ने किया भ्रष्टाचार
अमित शाह मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र की भाजपा शासित सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे। निचले सदन में बोलते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि यह विपक्ष है जिसे न तो सरकार पर भरोसा है और न ही देश की जनता पर। उन्होंने विपक्ष के चरित्र पर भी सवाल उठाया और कहा कि उसका असली चेहरा तब सामने आया जब उसने अतीत में अपनी सरकारें बचाने के लिए भ्रष्टाचार किया।और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---