भारत की बेटी काम्या कार्तिकेयन ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि काम्या दक्षिण ध्रुव तक स्की कर पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की युवती बन गई है और उन्होंने इतिहास रच दिया है. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने काम्या कार्तिकेयन को बधाई दी है. बता दें कि काम्या ने –30°C तापमान और तेज हवाओं में करीब 115 किमी (60 नॉटिकल माइल) की दूरी पैदल तय की.
27 दिसंबर 2025 को पहुंची साउथ पोल
नौसेना अधिकारी की पुत्री और नेवी चिल्ड्रन स्कूल की पूर्व छात्रा काम्या अब Explorers Grand Slam पूरा करने के मिशन पर हैं. भारतीय नौसेना ने उन्हें नॉर्थ पोल के लक्ष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
---विज्ञापन---
मुंबई की रहने वाली हैं काम्या
बता दें कि काम्या कार्तिकेयन भारत के मुंबई शहर की रहने वाली हैं. उनकी उम्र 18 साल है. इससे पहले भी काम्या 17 साल की उम्र मे ही सातों महाद्वीपों की चोटियों पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की युवती का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में पर्वतारोहण शुरू कर दिया था, जो उनके पिता, भारतीय नौसेना के कमांडर एस. कार्तिकेयन से प्रेरित था, जिन्होंने काम्या में रोमांच और खोज का जुनून जगाया था.
---विज्ञापन---
कहां से हुई काम्या की पढ़ाई?
मिली जानकारी के अनुसार, काम्या कार्तिकेयन में ट्रेंकिग का शौक बचपन से ही था. जब वो 7 साल की थी तब उन्होंने चंद्रशिला शिखर की अपनी पहली पर्वतारोहण यात्रा की थी. बता दें कि काम्या ने मुंबई के नेवी चिल्ड्रन्स स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा पूरी की. काम्या पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रहीं.
काम्या ने पूरे किए 7 शिखर
- काम्या कार्तिकेयन की पहली चढ़ाई माउंट किलिमंजारों (अफ्रीका) थी. इसकी ऊंचाई 5,895 मीटर (19,341 फीट) है. इसे काम्या ने साल 2017 में पूरा किया था.
- काम्या की दूसरी चढ़ाई माउंट एल्ब्रस (यूरोप) थी. जिसकी ऊचाईं 5,642 मीटर (18,510 फीट) के साथ, एल्ब्रस यूरोप का सबसे ऊंचा पर्वत है. काम्या ने 2018 में इस शिखर पर जीत हासिल की थी.
- माउंट कोसियुस्को (ऑस्ट्रेलिया), यह चोटी 2,228 मीटर (7,310 फीट) ऊंची है और ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊंचा स्थान है. काम्या ने 2019 में इस पर चढ़ाई पूरी की.
- माउंट एकोनकागुआ (दक्षिण अमेरिका) यह एशिया का बाहर सबसे ऊंचा पर्वत है जिसकी ऊंचाई 6,961 मीटर (22,838 फीट) है. एकोनकागुआ पर्वत पर काम्या ने साल 2020 में फतह हासिल की थी.
- माउंट डेनाली (उत्तरी अमेरिका), पूर्व में माउंट मैककिन्ली के नाम से जाना जाने वाला डेनाली पर्वत 6,190 मीटर (20,310 फीट) ऊंचा है. काम्या ने 2021 में इस शिखर पर चढ़ाई पूरी की थी.
- मई 2023 में काम्या ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद काम्या महज 16 साल की उम्र में ही एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाली कम उम्र की भारतीय और विश्व स्तर पर दूसरी सबसे कम उम्र की लड़की बन गई थीं. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर (29,029 फीट) है.
- सेवन समिट्स चैलेंज की अंतिम चोटी माउंट विंसन (अंटार्कटिका) थी, जिस पर उन्होंने 24 दिसंबर, 2024 को विजय प्राप्त की. 4,892 मीटर (16,050 फीट) की ऊंचाई पर स्थित विंसन अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी है.