Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अल नीनो और ला नीना में क्या है अंतर? देश-दुनिया के मौसम पर कैसे डालते हैं असर

El Nino And La Nina Effect: भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। दिसंबर के महीने से देश में ला नीना का असर दिखना शुरू हो सकता है। इसका भारत के किन राज्यों में दिखेगा और कैसे?

El Nino And La Nina Effect: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है। देश में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम का जिक्र होता है तो दो नाम अक्सर सुनने को मिलते हैं। एक है ला नीना दूसरा अल नीनो। मौसम विभाग के मुताबिक, इसी महीने से ला नीना भी एक्टिव होने वाने वाला है, जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिलेगा। कई लोगो को लगा है कि ला नीना और अल नीना एक ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इन दोनों का प्रभाव देश दुनिया के मौसम पर अलग-अलग होता है। जानिए कैसे?

अल नीनो क्या है?

ऐसी स्थिति जब प्रशांत महासागर किनारे पानी गर्म होने लगता है, जो अल नीनो कहलाता है। जिसके कारण हवा में नमी ज्यादा हो जाती है। इसकी वजह से ज्यादा बारिश देखने को मिलती है। वहीं, उत्तर-पश्चिम में सर्दियों का तापमान सामान्य से अधिक गर्म रहता है और बारिश में कमी आ जाती है। जबकि दक्षिण-पूर्व में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिलती है। ये भी पढ़ें: 90 KM की स्पीड से चल रहीं हवाएं, पुडुचेरी-तमिलनाडु पहुंचा तूफान, 3 की मौत; Video में देखें ‘फेंगल’ की तबाही

ला नीना क्या है?

जहां अल नीनो की वजह से महासागर किनारे पानी गर्म होता है, वहीं, ला नीना की वजह से सतह ठंडी होती है। सामान्य शब्दों में कहें तो जब एक ही क्षेत्र में ठंडा पानी बनता है, तो ला नीना अपोजिट इफेक्ट रता है। जिसकी वजह से अमेरिका में, सर्दियों का तापमान उत्तर-पश्चिम में औसत से ठंडा और दक्षिण-पूर्व में औसत से गर्म होता है। कहा जा सकता है कि ला नीना और अल नीनो, सर्दन ऑसिलिएशन (ENSO) प्रक्रिया के दो खास चरण हैं। यह प्रक्रिया मुख्य तौर पर प्रशांत महासागर के समुद्री तापमान में बदलाव से करती है।

मौसम पर कैसे पड़ता है असर?

ला नीना और अल-नीनो सर्दन ऑसिलिएशन (ENSO) प्रक्रिया का एक हिस्सा है। ENSO इवेंट प्रशांत महासागर में होता है। अगर अल नीनो की स्थिति बनती है तो ये भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में नुकसान पहुंचता है। जबकि ला नीना कई देशों के लिए फायदेमंद होता है, जिसमें एशियाई देश शामिल हैं। प्रशांत महासागर में पानी गर्म होने की वजह से इसमें अल नीनो की स्थिति होती है, जिससे भारत समेत कई देशों में सूखे के हालात बन सकते हैं। वहीं, जब प्रशांत महासागर की सतह पर पानी ठंडा होता है जो ला नीना की वजह से होता है। इसकी वजह से मानसून मजबूत होने के साथ सर्दियां भी ज्यादा होती हैं।

भारत में कहां होगा असर?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, ला नीना का असर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में ज्यादा होने की संभावना है। जिसकी वजह से तापमान कई जगह पर 3 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं, पहाड़ों में भारी बर्फबारी की संभावना है। ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: पहाड़ों में हुई बर्फबारी का दिल्ली-एनसीआर में दिखा असर, बढ़ी ठिठुरन, जानें मौसम का हाल


Topics:

---विज्ञापन---