TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

मनरेगा फंड विवाद: TMC ने उठाया धरना, अभिषेक बनर्जी का अल्टीमेटम- अभी तो जा रहे, मांगें मान लो वरना…

मनोज पांडे (कोलकाता ) MP Abhishek Banerjee gives ultimatum to centre warns: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार एक्ट के तहत 100 दिनों के रोजगार योजना का फंड दिलाने की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में चल रहे धरना को समाप्त कर दिया गया। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय […]

मनोज पांडे (कोलकाता ) MP Abhishek Banerjee gives ultimatum to centre warns: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार एक्ट के तहत 100 दिनों के रोजगार योजना का फंड दिलाने की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में चल रहे धरना को समाप्त कर दिया गया। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में 30 लोगों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीवी आनंद बोस से जाकर मिला। बैठक में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। इस बैठक के बाद वह सीधे नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। राज्यपाल के साथ बैठक के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल ने हमारी मांगो को सुनकर आश्वासन दिया। इसलिए तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीमो ममता बनर्जी सहित अन्य नेताओं के सुझाव पर ''शिष्टाचार'' दिखाते हुए धरना समाप्त किया।

एक नवंबर से शुरू होगा आंदोलन

धरना खत्म करने के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार को नया अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 31 अक्तूबर तक बंगाल के लोगों की मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई और केंद्र सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, तो वे अपने समर्थको के साथ एक नवंबर से सड़क पर उतरेंगे और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बेमियादी आंदोलन करेगी। बैठक के बाद अभिषेक बनर्जी के कहा कि हमने राज्यपाल से दो सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन राज्यपाल ने आश्वासन दिया है, कि वह 24 घंटे के अंदर ही इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल के आश्वासन के बावजूद वह अगले 24 घंटे धरने पर बैठना चाहते हैं। कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कल्याण बनर्जी, शोभनदेव चटर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय व सौगत राय से बात की और फिर मुख्यमंत्री से भी इस मामले को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि जब राज्यपाल ने शिष्टाचार दिखाया है, तो हम भी दिखायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 31 अक्टूबर तक केंद्र से कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो एक नवंबर से आंदोलन दोबारा शुरू किया जायेगा। राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एक नवंबर से शुरू होने वाला आंदोलन ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगा। करीब 50 हजार लोग इस आंदोलन में चलेंगे।

टीएमसी पार्टी पूरी सीटे जीतने की फार्मूला अपना रही 

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से टीएमसी पार्टी 42 सीट जीतने की फार्मूला अपना रही है, इससे पहले अभिषेक बनर्जी पंचायत चुनाव के पहले पूरे पश्चिम बंगाल में नौज्वार यात्रा करके पंचायत चुनाव में टीएमसी पार्टी को अच्छी जीत दिलाई थी। यह  मुलाकात मनरेगा और 100 दिन के काम पश्चिम बंगाल में हो रही विरोध प्रदर्शन के लिहाज से अहम मानी जा रही है, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में व्यस्त हो जाएंगे ,जिसको लेकर आज राज्यपाल और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात पश्चिम बंगाल के राजनीति से खास मानी जा रही है और सभी की निगाहें अब राज्यपाल पर टिकी हुई है


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.