पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान, 8 जुलाई को एक ही चरण में होंगे मतदान
Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Bengal Panchayat Election) की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य चुनाव आयुक्त ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जून है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून है।
चुनाव में केंद्रीय बसों की तैनाती पर चुप्पी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा इस सवाल का जवाब देने से बचते रहे कि क्या पंचायत चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में होंगे या नहीं। बताया गया है कि विपक्षी दल केंद्रीय बलों की निगरानी में चुनावों की मांग कर रहे थे।
चुनाव में ये तारीखें हैं अहम
राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने बतायाकि ग्राम सभाओं के लिए चुनाव एक ही दिन में होंगे। चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून होगी। इसके बाद वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं।
एक नजर 2018 के पंचायत चुनाव पर
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने वर्ष 2018 के पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में शानदार जीत दर्ज की थी, जबकिभाजपा दूसरे स्थान पर रही थी। माकपा ने इस चुनाव में तीसरा और कांग्रेस ने चौथा स्थान हासिल किया था। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 14 मई, 2018 को हुए थे। हालांकि, चुनावों में बड़े पैमाने पर हिंसा देखी गई।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.