ED Raid In West Bengal :पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में रेड मारने के लिए ईडी की गाड़ियां उत्तर 24 परगना पहुंचीं तो वहां गांव लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद लोगों ने ईडी की टीम पर हमला बोल दिया है। वहीं, ईडी की दूसरी टीम ने टीएमसी नेता और पूर्व चेयरमैन के घर पर भी छापा मारा है।
राशन घोटाले मामले में जांच एजेंसी की टीम शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले संदेशखली गांव पहुंची। ईडी के अधिकारी टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर रेड मारने के लिए आए थे और उनके साथ केंद्रीय सुऱक्षा बलों के जवान भी मौजूद थे। इसके बाद ईडी की गाड़ियों को देखकर गांव के 200 से ज्यादा लोग जुट गए और हमला कर दिया। ग्रामीणों ने ईडी और सुरक्षा बलों की गाड़ियों पर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि भीड़ ने ईडी के सहायक निदेशक की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें : Rajasthan ED Raidपूर्व चेयरमैन के घर पर भी रेड
ईडी की एक टीम ने उत्तर 24 परगना के बनगांव में पूर्व चेयरमैन के घर पर रेड मारी है। यह छापेमारी कार्रवाई राशन घोटाले मामले में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और टीएमसी के नेता शंकर आध्या के आवास पर चल रही है। हालांकि, यहां ईडी की कार्रवाई शांतिपूर्वक चल रही है।
जानें क्या है राशन स्कैम केस
राशन घोटाले मामले में कई दिनों से ईडी की कार्रवाई चल रही है। जांच एजेंसी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में लाभार्थियों को मिलने वाले राशनों को बाजारों में बेचा जा रहा था। मिल मालिक और पीडीएस वितरक दोनों मिलकर करीब 30 प्रतिशत राशन बेच देते थे। इस मामले में ईडी ने अबतक कई छापे मारे हैं और एक मिल मालिक रहमान को भी गिरफ्तार किया था।