TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

West Bengal Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल मुख्य आरोपी की अस्पताल में मौत; हिरासत में बेटा-भतीजा

West Bengal Factory Explosion: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में 16 मई को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में गंभीर रूप से घायल मुख्य आरोपी भानु बाग की मौत हो गई है। विस्फोट में झुलसने के बाद वो ओडिशा के कटक में एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। गुरुवार को […]

West Bengal Factory Explosion: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में 16 मई को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में गंभीर रूप से घायल मुख्य आरोपी भानु बाग की मौत हो गई है। विस्फोट में झुलसने के बाद वो ओडिशा के कटक में एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। गुरुवार को सीआईडी ने मुख्य आरोपी समेत उसके बेटे और भतीजे को हिरासत में लिया था।

कटक के अस्पताल में करा रहा था इलाज

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 16 मई को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में स्थित एगरा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ था। इस दर्दनाक हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हुई थी। और पढ़िए – West Bengal Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल मुख्य आरोपी की अस्पताल में मौत; हिरासत में बेटा-भतीजा बंगाल भाजपा ने ममता सरकार पर निशाना साधा था। इसी दौरान सीएम ममता ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। पुलिस और जांच एजेंसी सीआईडी को सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में रहकर अपना इलाज करा रहा है।

बेटा और भतीजा पुलिस हिरासत में

इसके बाद सीआईडी ने कटक पहुंच कर मुख्य आरोपी भानु बाग, उसके बेटे और भतीजे को हिरासत में लिया था शुक्रवार को एजेंसी एएनआई की ओर से बताया गया है कि भानु बाग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि उसका बेटा और भतीजा पुलिस की अभिरक्षा में हैं। स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसी मामले की अभी भी जांच में जुटी हैं। और पढ़िए – कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, कहा- राजस्थान शिफ्ट करने पर विचार करे केंद्र

16 मई को हुआ था दर्दनाक हादसा

एगरा पटाखा फैक्ट्री में 16 मई को जोरदार ब्लास्ट हुआ था। हादसे में पहले मरने वालों की संख्या सात थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल थे। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें से दो और घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पश्चिम बंगाल में भाजपा की महिला नेता अग्निमित्रा पॉल ने सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा था। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.