West Bengal Draft Voter List: पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण के तहत आज ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हुई. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 5820898 वोटरों के नाम कटे हैं. 2416852 मृत वोटरों, 1220038 लापता वोटरों, 1988076 ट्रांसफर वोटरों, 138328 डुप्लीकेट वोटरों और 57604 अन्य वोटरों के नाम भी ड्राफ्ट रोल से कटे हैं. 27 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल में वोटरों की कुल संख्या 76637529 थी.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस का बड़ा फैसला, राजभवन का नाम बदलकर किया ‘लोक भवन’
---विज्ञापन---
इन विधानसभा क्षेत्रों से कटे हैं नाम
भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में 44787, नंदीग्राम में 10599, चौरंगी में 74553, जोड़ासांको में 72400, कोलकाता पोर्ट में 63730 वोटरों के नाम कटे हैं. गत 11 दिसंबर को विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला फेज खत्म हुआ है. दूसरा फेज आज 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. आज ड्राफ्ट रोल प्रकाशित होने के बाद लोग 31 जनवरी तक ड्राफ्ट रोल पर दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे, जिन्हें दूर करके फरवरी महीने में फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.
---विज्ञापन---
सवा करोड़ फॉर्म में मिली विसंगतियां
पश्चिम बंगाल में SIR पर्यवेक्षक के लिए नियुक्त सुब्रत गुप्त ने बताया कि 58 लाख से ज्यादा नाम कटे हैं. इसके बावजूद एक करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोगों को फॉर्म में विसंगतियां मिली हैं. इन फॉर्म को फर्जी नहीं कह सकते हैं, क्योंकि हो सकता है कि फॉर्म भरते समय गलतियां की गई हों. इसलिए एक-एक फॉर्म चेक किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर फॉर्म भरने वाले को बुलाया जा सकता है. राज्य चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सेक्स वर्कर्स की बड़ी डिमांड, वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए नाम, पश्चिम बंगाल में SIR पर क्या बोलीं महिलाएं?
4 नवंबर से 12 राज्यों में जारी है SIR
बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) वोटर लिस्ट अपडेशन के लिए देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करा रहा है, जिसका ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 27 अक्टूबर को किया था. 4 नवंबर से शुरू हुआ SIR का पहला फेज 4 दिसंबर को पूरा होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी तारीख बढ़ा दी गई. फाइनल वोटर लिस्ट फरवरी 2026 में जारी होगी. SIR 9 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, बंगाल शामिल में और 3 केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप, पुडुचेरी में हो रहा है.