TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून का विरोध जारी है। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा भांगर तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि ISF (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के समर्थकों को कोलकाता पुलिस ने मार्च करने से रोका, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोगों से अपील की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है। इस हिंसा के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 500 लोगों ने पलायन किया है। वहीं, मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीएसएफ (BSF) के कुछ जवान ऐसे लोगों को बंगाल में प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं, जो हिंसा फैलाकर वापस लौट जा रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोगों से अपील की है।

क्या कहा ममता बनर्जी ने?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हर किसी को अनुमति लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। लेकिन मैं सभी से अपील करती हूं कि वे चाहे कोई भी हों, कानून को अपने हाथ में न लें। हमारे पास कानून के संरक्षक हैं, हमें उन लोगों की जरूरत नहीं है जो कानून के बाहर काम करते हैं। इसलिए मैं अनुरोध करती हूं कि जब कोई आपको भड़काने की कोशिश करे तो उसके झांसे में न आएं, जो लोग उकसावे के बीच भी अपना मन शांत रखते हैं, वही असली विजेता होते हैं। यही असली जीत है।'

'धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि 'धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। धर्म का मतलब है भक्ति, स्नेह, मानवता, शांति, सौहार्द, संस्कृति, सद्भाव और एकता। इंसानों से प्यार करना किसी भी धर्म की सर्वोच्च अभिव्यक्तियों में से एक है। हम अकेले पैदा होते हैं और अकेले मरते हैं, तो लड़ाई क्यों? दंगे, युद्ध या अशांति क्यों? याद रखें अगर हम लोगों से प्यार करते हैं तो हम सब कुछ जीत सकते हैं, लेकिन अगर हम खुद को अलग-थलग कर लेंगे, तो हम किसी को भी नहीं जीत पाएंगे। अगर किसी पर हमला होता है, चाहे वह उपेक्षित हो, उत्पीड़ित हो, वंचित हो, हाशिए पर हो या किसी भी धर्म से हो। हम सभी के साथ खड़े हैं।' ये भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में हुए पलायन पर ममता के मंत्री का अजीबोगरीब दावा, बोले- लोग बंगाल से बंगाल में ही जा रहे

भाजपा विधायक ने ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की

वहीं, पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि 'ममता बनर्जी कह रही हैं कि वह राज्य में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू नहीं करेंगी। आप मुख्यमंत्री के तौर पर ऐसा कैसे कह सकती हैं? उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने 26,000 नौकरियों के लिए पैसे लिए। मुख्यमंत्री होने के नाते राज्य में जो कुछ भी हो रहा है वह उसके लिए जिम्मेदार हैं। अब वह दंगे भड़का रही हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'


Topics:

---विज्ञापन---