Weather Update Today : आज 14 अगस्त 2023 है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में अभी भी हल्की से भारी बारिश हो रही है। इसी कड़ी में देश के कई हिस्सों में आज भी कई जगहों पर बरसात का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
[caption id="attachment_305035" align="aligncenter" ] Weather Update Today[/caption]
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ जगहों पर भारी बारिश और कुछ जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वर्षा की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने आज भी पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और सिक्किम में वर्षा की संभावना है। इसके साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में वर्षा की संभावना है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसीस्काईमेट के पूर्वानुमान (Weather Update Today) के अनुसार आज 14अगस्त को देश के कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय औरअरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बरसात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका है।
जबकि जम्मू और कश्मीर, उत्तर पंजाब, तलहटी इलाके में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात की संभावना है।
छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बरसात के आसार हैं।