TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Weather Update Today : आज इन राज्यों में होगी आफत की बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा अलर्ट

Weather Update Today : देश भर में इन दिनों मॉनसून मेहरबान है और कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों लगातार हल्की से भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण पहाड़ी से लेकर कई मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, असम समेत देश के […]

Weather Update Today
Weather Update Today : देश भर में इन दिनों मॉनसून मेहरबान है और कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों लगातार हल्की से भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण पहाड़ी से लेकर कई मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, असम समेत देश के कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति गंभीर है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात में भी आज (Weather Update Today) हल्की से तेज बारिश की संभावना है। इसी कड़ी में गुजरात के तट पर मछुआरों को 26 जुलाई तक समुद्र में नहीं जाने की अपील की गई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज (Weather Update Today) उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत की आस है। आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच दिल्ली में एकबार फिर बाढ़ का खतरा मडराता नजर आ रहा है। दरअसल हथिनी कुंड बैराज से 2.9 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके जल्द यहां पहुंचने की संभावना है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यमुना नदी के आसपास रहने वाले इलाके के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात, दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल के कई हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत के कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। साथ ही महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर बारिश संभावना है। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---