Weather Update Today : बाढ़ के बीच आज भी दिल्ली को बारिश से राहत नहीं, 15 से ज्यादा राज्यों में आज भी वर्षा का अलर्ट
Weather Update Today : देश के कई हिस्सों में इन दिनों हल्कि से मुसलाधार मॉनसूनी बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। पहाड़ी से लेकर कई मैदानी इलाकों में लगातार बारिश से नदियां उफान पर है और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही कई जगहों पर इसके कारण लोगों की जान पर बन आई है। बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आने के कारण देशभर में अबतक तकरीबन 150 लोगों की जानें भी जा चुकी है।
बाढ़ की गंभीर स्थिति के बीच आज भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। अगले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में हल्की के भारी बारिश (Weather Update Today) की आशंका है। यहां यमुना नहीं पूरे उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
आलम यह है कि यहां के नीचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। पूरे हालात पर राज्य और केंद्र सरकार की पैनी नजर है और बड़ी तादाद में लोगों को नीचले इलाकों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राहत की बात ये है कि यहां पानी का जल स्तर फिलहाल कम हो रहा है।
आपको बता दें कि यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में जलस्तर बढ़ा, तो यमुना के पानी को छोड़ा गया। जिसके दिल्ली के रास्ते लगते प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं तो दिल्ली भी पानी-पानी हो गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक (Weather Update Today) अभी बारिश मानसूनी बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन का ये दौर आज भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड से काफी नुकसान हुआ है।
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई इलाकों में भी आज तेज बारिश की आशंका है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली की गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी आशंका है।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत पूर्वांचल के जिलों में आज भी तेज बरसात (Weather Update Today) की संभावना है। राज्य में बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। कई जगहों पर गंगा समेत अन्य नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं और आने वाले दिनों में ये और विकराल हो सकती है। मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक (Weather Update Today)दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंतरिक महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.