TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Weather Forecast: मध्य प्रदेश और बंगाल समेत पांच राज्यों के लिए कोहरे का अलर्ट, कमजोर पड़ा मिचौंग

IMD Weather Forecast Fog Alert: आईएमडी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र के साथ मध्य प्रदेश, सिक्किम, असम और मेघालय में 10 और 11 दिसंबर को घना कोहरा होने की उम्मीद है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट: एएनआई)
IMD Weather Forecast Fog Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पांच राज्यों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 10 और 11 दिसंबर के लिए जारी किया गया है। आईएमडी के एक बयान के अनुसार उत्तरी मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के आइसोलेटेड इलाकों में सुबह के दौरान घना कोहरा होने की उम्मीद है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 11 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। 12 दिसंबर को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के आइसोलेटेड इलाकों में ओले गिरने की संभावना है। ये भी पढ़ें: 9 राशि वालों का सूर्य देव की कृपा से होगा भाग्योदय! एक उपाय से चमक उठेगी किस्मत

मिचौंग चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ा

मौसम विभाग ने यह सूचना भी दी है कि पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान मिचौंग अब कमजोर पड़ा है। अब यह झारखंड में कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इसके चलते झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है।

तमिलनाडु, केरल में बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी ने केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान यहां बिजली चमकने-गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी चेन्नई ने 15 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है। ये भी पढ़ें: हाथ-उंगलियां और आंखें नहीं तो कैसे बनवाएं Aadhaar Card? केंद्र सरकार ने बताया नया तरीका

बिहार में भी घना कोहरा पड़ने की उम्मीद

बिहार में अगले दो दिनों में घरा कोहरा पड़ने की स्थिति बनने की संभावना है। आईएमडी ने यहां के लिए शुक्रवार को यलो अलर्ट जारी किया था। आईएमडी के मुताबिक अगर विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर के बीच है तो कोहरा बहुत घना, अगर 51 से 200 मीटर है तो घना, 201 से 500 मीटर तक है तो मध्यम और 501 से 1000 मीटर है तो हल्का कहा जाता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.