Weather forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, और यूपी में कल बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हिमालयी क्षेत्र में बारिश होगी और फिर उसके बाद इसकी गति बढ़कर विभिन्न राज्यों में पहुंचेगी।
मौसम विभाग की मानें तो 24 से 26 जनवरी तक बारिश की गति में लगातार इजाफा होने की आशंका है। जिसके चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व यूपी में अगले चार दिनों में बारिश का अनुमान है। इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में 24 और 26 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 27 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है।
सभी राज्यों में बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को बारिश की आशंका है। उत्तराखंड में 25 और 26 को बारिश होगी। इस दौरान इन सभी राज्यों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटे में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है।