Asansol Stampede: आसनसोल के कंबल वितरण समारोह में हुई भगदड़ के दौरान मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया है। पश्चिम बंगाल मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी। मामले की जांच जोनी चाहिए।
बता दें बुधवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के एक कार्यक्रम में भीड़ में भगदड़ मच गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कंबल लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पहले कंबल लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की से शुरू हुई बात भगदड़ में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग एक-दूसरे के ऊपर से कूदकर भागने लगे थे। इसी भगदड़ में तीन लोगों ने दमतोड़ दिया। व